तेलंगाना में छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने लोन ऐप के कर्मियों पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

suicide news
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि मृतक बीटेक के तृतीय वर्ष का छात्र था। उसने सोमवार को छत के पंख से लटक कर आत्महत्या कर ली। उस दौरान घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने यह भी कहा कि वह ऋण ऐप कर्मियों द्वारा किए गए उत्पीड़न के आरोपों की भी जांच कर रही है।

हैदराबाद। हैदराबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय एक छात्र ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एक ऑनलाइन ऋण ऐप के कर्मियों ने कर्ज चुकाने को लेकर उसका उत्पीड़न किया था, जिससे परेशान होकर उसने यह दुखद कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मृतक बीटेक के तृतीय वर्ष का छात्र था। उसने सोमवार को छत के पंख से लटक कर आत्महत्या कर ली। उस दौरान घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने यह भी कहा कि वह ऋण ऐप कर्मियों द्वारा किए गए उत्पीड़न के आरोपों की भी जांच कर रही है। 

प्राथमिक जांच के आधार पर, पुलिस ने कहा कि छात्र ने ऑनलाइन ऋण ऐप के अलावा अपने दोस्तों और कॉलेज के अन्य छात्रों से भी उधार लिया था। उसने ऑनलाइन गेम में अपने पैसे गंवा दिए थे और कथित तौर पर वह वित्तीय कर्ज से परेशानरहने लगा था। मृतक छात्र के पिता के मुताबिक उसने कर्ज की रकम में से 3 लाख रुपये चुका दिए थे। 

परिवार के सदस्यों ने कहा कि ऋण चुकाने के बावजूद ऐप के एजेंट ऋण चुकाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को फोन करके परेशान कर रहे थे। इसके बाद, छात्र ने आत्महत्या कर ली। गुडीमलकापुर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ऋण ऐप के एजेंट पर लगे उत्पीड़न के आरोपों की हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़