Breaking: Delhi-NCR में भूकंप के जोरदार झटके, काफी देर तक हिलती रही धरती

prabhasakshi breaking
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Oct 3 2023 2:57PM

लोग अचानक अपने ऑफिस और घरों से निकलने लगे। भूकंप का यह झटका काफी तेज था। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी इसे महसूस किया गया है। भूकंप काफी देर तक रहा है।

बड़ी खबर दिल्ली एनसीआर से आ रही है। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। जोरदार झटकों की वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अचानक अपने ऑफिस और घरों से निकलने लगे। भूकंप का यह झटका काफी तेज था। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी इसे महसूस किया गया है। भूकंप काफी देर तक रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में आज दोपहर 2:51 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। 

 इससे पहले हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार रात 11 बजकर 26 मिनट पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से सात किलोमीटर दूर पूर्व दक्षिण-पूर्व में स्थित था। वहीं, मेघालय और आस-पास के राज्यों में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग तीन किमी दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़