स्कूल, कॉलेज को तंबाकू मुक्त बनाने संबंधी दिशा-निर्देश को सख्ती से लागू करें : उप राज्यपाल

Lieutenant Governor
ANI

उपराज्यपाल ने विद्यालयों और महाविद्यालयों में मादक पदार्थों के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में विशेष पुलिस आयुक्त (मादक पदार्थ रोधी कार्यबल) द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं पर संज्ञान लिया।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना नेराष्ट्रीय राजधानी के विद्यालयों और महाविद्यालयों को तंबाकू मुक्त रखने के लिए जारीदिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए मुख्य सचिव को बुधवार को निर्देश दिये।

राजनिवास से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अनुपालन की निगरानी के लिए प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।

यह निर्देश राज्य स्तरीय समिति नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की हाल ही में आयोजित नौवीं समीक्षा बैठक के बाद जारी किये गये हैं। बैठक के दौरान सक्सेना ने शिक्षा निदेशालय और उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों के लिए तंबाकू मुक्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उपराज्यपाल ने विद्यालयों और महाविद्यालयों में मादक पदार्थों के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में विशेष पुलिस आयुक्त (मादक पदार्थ रोधी कार्यबल) द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं पर संज्ञान लिया। विशेष पुलिस आयुक्त ने छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए उपलब्ध अपर्याप्त परामर्श और मार्गदर्शन सेवाओं पर भी प्रकाश डाला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़