स्टालिन ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित जिलों में अंतरिम राहत के तौर पर 2,000 करोड़ रुपए मांगे

flood
प्रतिरूप फोटो
ANI

स्टालिन ने दिल्ली में मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को इस अंतरिम राहत से आजीविका संबंधी सहायता प्रदान करने और तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में अस्थायी पुनर्वास कार्य करने में मदद मिलेगी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य के दक्षिणी जिलों में हाल में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2,000 करोड़ रुपये जारी किए जाने का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया।

स्टालिन ने दिल्ली में मोदी को सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को इस अंतरिम राहत से आजीविका संबंधी सहायता प्रदान करने और तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में अस्थायी पुनर्वास कार्य करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा, ‘‘बाढ़ से हुई स्थायी क्षति के व्यापक आकलन में समय लगेगा, लेकिन हम आजीविका संबंधी समर्थन और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की मरम्मत एवं बहाली कार्यों के लिए जारी प्रयासों को बढ़ावा देने के मकसद से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत कोष) से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता दिए जाने का अनुरोध करते हैं।’’ बाद में उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए इसकी जानकारी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़