कुछ लोग खड़ा कर रहे आरक्षण आंदोलनः अभिमन्यु

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 28 2017 11:12AM

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि जाट आरक्षण की आड़ में किसी ने नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो राज्य सरकार ऐसे असामाजिक लोगों से सख्ती से पेश आएगी।

जींद। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि जाट आरक्षण की आड़ में किसी ने नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो राज्य सरकार ऐसे असामाजिक लोगों से सख्ती से पेश आएगी। अभिमन्यु ने शुक्रवार को कहा कि जाट आंदोलन के बारे में अब जनता में इतनी उत्सुकता नहीं है, क्योंकि अब यह मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में जाट आरक्षण के बारे में हरियाणा विधानसभा ने सबसे मजबूत कानून बना दिया है। इतना मजबूत कानून बनाने के बारे में पूर्व सरकारों ने सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि अब आरक्षण आंदोलन का कोई विषय ही नहीं है। अब तो कुछ चंदाखोरों को सामने रख कर सियासी साजिश रची जा रही है। वित्त मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में बनाए गए मुकदमों का हिसाब दें। अब वे क्यों जांच से भाग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा के इशारे पर कुछ लोगों को आंदोलन के नाम पर खड़ा किया जा रहा है। वे केवल राजनैतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। जाट समाज कभी नहीं चाहता कि किसी के जान-माल का नुकसान हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़