सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित, योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।
इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में 954 बोरी नकली मिलावटी सीमेंट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वारस संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया और कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है।
Some officers of my office have tested positive for #COVID19. As a precaution, I have been isolated myself: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/Tb1PCBuD1c
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2021
अन्य न्यूज़