अफसर के बेटे अश्वजीत अनिल गायकवाड़ के खिलाफ जांच करने के लिए SIT हुई गठित, दर्ज हुए चश्मदीदों के बयान

gaikwad
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 17 2023 1:02PM

इस संबंध में सीपी ठाणे जय जीत सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए डीसीपी जोन 5 अमर सिंह जाधव के तहत एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है।

महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे अनिल गायकवाड़ ने ठाणे के एक होटल के पास 26 वर्षीय एक महिला को अपनी कार से कुचल दिया। बताया जा रहा है कि महिला उसके गर्लफ्रेंड है और हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस मामले की जांच के लिए अब एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

इस संबंध में सीपी ठाणे जय जीत सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए डीसीपी जोन 5 अमर सिंह जाधव के तहत एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है। सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

पुलिस जांच के अनुसार आरोपी व्यक्ति महिला का प्रेमी बताया जाता है। वहीं जानकारी के मुताबिक घटना 11 दिसंबर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाने), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत कासारवडावली थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल महिला एक अस्पताल में भर्ती है और गायकवाड़ एक वरिष्ठ नौकरशाह का बेटा है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि आरोपी के पिता अनिल कुमार गायकवाड़ हैं, जो की आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में वो एमएसआरडी में तैनात हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़