शिवराज का ट्वीट ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है, कांग्रेस पहुँची चुनाव आयोग

Shivraj's tweet
दिनेश शुक्ल । Sep 26 2020 11:35PM

कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी.धनोपिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग का अपमान करने का केस दर्ज होना चाहिए। वही मुख्यमंत्री के ट्वीट पर पटलवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा, '28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दो गज की दूरी के साथ जनता गद्दारों की सफाई करेगी।'

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के एक ट्वीट से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट किया कि “मेरे प्रिय दोस्तों! मध्यप्रदेश, बिहार, कर्नाटक सहित देश भर में कई जगह चुनाव होने वाले है। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरा ध्यान रखना है। ‘हाथ’ पूरी तरह ‘सैनीटाइज’ कर ‘साफ’ कर देना है।“ जिसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग में मुख्यमंत्री की शिकायत करते हुए इसे चुनाव आयोग का अपमान बताते हुए उसके दिशा निर्देशों का मजाक उड़ाया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा की नई कार्यकारणी में मध्य प्रदेश से लाल सिंह आर्य सहित तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी.धनोपिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग का अपमान करने का केस दर्ज होना चाहिए। वही मुख्यमंत्री के ट्वीट पर पटलवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा, '28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दो गज की दूरी के साथ जनता गद्दारों की सफाई करेगी।' मुख्यमंत्री के ट्वाट से मचे घमासान के बाद प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप चुनावों से पहले एक बार फिर सत्ता और विपक्ष के बीच ट्वीटर वार शुरू हो गया है। हालंकि अभी प्रदेश के 28 सीटों पर होने वाले उप चुनावों के तारीखों की घोषणा होना बाकी है। जिसको लेकर 29 सितंबर को एक बार फिर भारत चुनाव आयोग बैठक करने वाला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़