MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुचेंगी चयनित महिला शिक्षक, करेंगी ये मांग

Female teachers
सुयश भट्ट । Aug 17 2021 10:54AM

पूरे प्रदेश के चयनित शिक्षक पिछले 3 साल से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। और सरकार से लगातार नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। वहीं नियुक्ति की मांग को लेकर इनके द्वारा लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की चयनित महिला शिक्षक बुधवार को एक अनोखी पहल लेकर राजधानी भोपाल पहुंचेंगी।बताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधेंगी। और राखी के बदले महिला शिक्षक मुख्यमंत्री से जल्दी ही नियुक्ति देने की मांग करेंगी।

इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी दौरे और कार्यक्रम हुए रद्द

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश के चयनित शिक्षक पिछले 3 साल से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। और सरकार से लगातार नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। वहीं नियुक्ति की मांग को लेकर इनके द्वारा लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिसके बाद चयनित शिक्षकों को सरकार की ओर से नियुक्ति का आश्वासन भी मिला है।

इसे भी पढ़ें:अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज का ऐलान, बोले- ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक 

वहीं चयनित महिला शिक्षक बुधवार को भोपाल पहुंच रही हैं और मुख्यमंत्री को राखी बांधेंगी। राखी के तोहफे के बदले बहनें भाई शिवराज से जल्दी नियुक्ति देने की मांग करेंगी। चयनित शिक्षक संघ की मांग है कि मेडिकल ऑफिसर्स के तर्ज पर उन्हें भी नियुक्ति दी जाए। हालांकि मांगे नहीं मांगने पर उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़