Haryana Accident: ईद के दिन हरियाणा की महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 11 2024 10:56AM

यह स्कूल बस पलट गई है जिसमें 25 बच्चे घायल हो गए हैं। ईद पर महेंद्रगढ़ के कनीना उपमंडल के गांव उन्हानी के पास यह बस पलट गई है। खास बात है कि सरकारी छुट्टी के दिन महेंद्रगढ़ में स्कूल छात्रों के लिए खुला हुआ था।

देश भर में 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर हरियाणा की महेंद्रगढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना हो गई है। महेंद्रगढ़ जिले में बच्चों से भरी स्कूल बस एक हादसे का शिकार हो गई। हद से मैं यह स्कूल बस पलट गई है जिसमें 25 बच्चे घायल हो गए हैं और छह की मौत हुई है। इस बस में कुल 40 बच्चे बैठे थे। ईद पर महेंद्रगढ़ के कनीना उपमंडल के गांव उन्हानी के पास यह बस पलट गई है। 

खास बात है कि सरकारी छुट्टी के दिन महेंद्रगढ़ में स्कूल छात्रों के लिए खुला हुआ था। वहीं सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल लगने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। इस मामले पर मैनेजमेंट से भी सवाल जवाब किए जा सकते है। ये बस जीएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। इद उल फितर की छुट्टी के मौके पर भी नियमों को ताक पर रखकर स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल खोलने का फैसला किया। स्कूल बस से बच्चों को ले जाया गया था। पुलिस अब स्कूल के खिलाफ इस एंगल से भी जांच करेगी। 

घटना नारनौल जिले में हुई है जहां स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस पलट गई, जिससे कई छात्र घायल हो गये हैं। हादसे में छह बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। शुरुआती खबरों में कहा गया है कि महेंद्रगढ़ में किसी वाहन से आगे निकलने की कोशिश के समय बस पलटी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गये हैं। 

हादसे के बाद घायलों को सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। माना जा रहा है कि हादसा ओवकटेक करने के कारण हुआ है। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को रेवाड़ी रेफर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि घटना के समय बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ शुरू कर ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़