राज्यमंत्री बाबूराम निषाद का तंज, बोले- संजय निषाद को बढ़ाना चाहिए अपना ज्ञान

Baburam Nishad
आरती पांडेय । Nov 13 2021 8:41PM

राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने कहा कि जाति को बांट कर और जाति की राजनीति जब कि जाति है तो दल का गठन होता है। जो सामुदायिकता और सामूहिकता की ओर चलने की बात होती है। यह छोटी पार्टी विकृत मानसिकता के साथ आगे बढ़ने का कार्य कर रही हैं।

वाराणसी। बीजेपी द्वारा वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित कमल नौका यात्रा में राज्यमंत्री बाबूराम निषाद शामिल हुए। प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने संजय निषाद को भगवान राम को दशरथ जी का पुत्र नहीं बताए जाने पर उनको नसीहत देते हुये कहा कि उन्हें अपने ज्ञान कोष को बढ़ाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के बारे में बोलते हुए कहा कि यह जो आज छोटे-छोटे पार्टी खड़े हुए हैं। यह समाज के लिए बहुत बड़ा दुखदायी एवं दर्द खड़ा करने वाले हैं। बाबूराम निषाद ने आगे कहा कि जाति को बांट कर और जाति की राजनीति जब कि जाति है तो दल का गठन होता है। जो सामुदायिकता और सामूहिकता की ओर चलने की बात होती है। यह छोटी पार्टी विकृत मानसिकता के साथ आगे बढ़ने का कार्य कर रही हैं। इनका न तो कोई अस्तित्व है और न ही कोई जनाधार है। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव में हिन्दू और हिंदुत्व का दिखावा करते हैं राहुल गांधी: भाजपा सांसद मनोज तिवारी 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत लंबे समय तक यात्रा करने वाले दल भी नहीं है। इतना ही नही उन्होंने राष्ट्रीय दल और सलमान खुर्शीद पर तंज कसते हुए कहा कि इनका इतिहास रहा है कि यह हिंदू और मुस्लिम भाई बंधु की एकता का खंडन करने का काम करते हैं। यह लोग सिर्फ राजनीतिक खेलते है, इन्हें सिर्फ राजनीतिक चूल्हे पर रोटी सेकने का काम करना हैं। वहीं उन्होंने गठबंधन में शामिल संजय निषाद के इस बयान पर कि भगवान राम दशरथ जी के पुत्र ही नहीं है पर कहा कि संजय निषाद अपना ज्ञान बढ़ाए। इस तरह आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पर टिप्पणी करना घोर अपमानजनक एवं अपराध है। वह अपने ज्ञान को थोड़ा बढ़ाए और जाने की क्या सच है। वहीं उन्होंने मछुआरों के विकास की बात करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से मछुआरों के विकास का काम करती आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़