Sabarmati Express Train Derail: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, सामने आया एक्सीडेंट होने का कारण

train derail
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 17 2024 10:12AM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन सुबह 2.35 मिनट पर कानपुर के पास टकरा गया। यहां ट्रैक पर कोई चीज रखी थी, जिससे टकराने के कारण ट्रेन डिरेल हो गई। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तरप्रदेश के कानपुर में शनिवार की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया है। ये हादसा साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) के साथ हुआ है। हादसे की वजह भी से आ गई है जिसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन सुबह 2.35 मिनट पर कानपुर के पास टकरा गया। यहां ट्रैक पर कोई चीज रखी थी, जिससे टकराने के कारण ट्रेन डिरेल हो गई। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि घटना के बाद रेल की पटरी पर चोट के तीखे निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं, जो लोको से 16वें कोच के पास मिले हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। 

इस घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया में कहा कि हादसे के बाद टीम ने सभी साक्ष्य जुटा लिए है। आईबी और यूपी पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना में किसी यात्री या ट्रेन कर्मचारी को चोट नहीं लगी है। ट्रेन डिरेल होने के बाद यात्रियों को अहमदाबाद पहुंचाया गया है।

घटना के बाद रेलवे के डीआरएम झांसी डिवीजन दीपक कुमार ने बताया, "इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को बस और ट्रेन के जरिए वापस कानपुर ले जाया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कानपुर में एक और ट्रेन तैयार की गई है..."

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गई। इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। चोट के निशान मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि लोको से 16वें कोच के पास मिले साक्ष्यों को सुरक्षित रख लिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को किसी तरह की चोट की खबर नहीं है। 

रेलवे के झांसी डिवीजन के डीआरएम दीपक कुमार ने कहा, "इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को बस और ट्रेन के जरिए वापस कानपुर ले जाया गया है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कानपुर में एक और ट्रेन तैयार की गई है..." भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए एक राहत ट्रेन की भी व्यवस्था की है। भारतीय रेलवे ने कहा कि वह घटना की सक्रियता से जांच कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़