Tamil Nadu में आरएसएस ने मार्च निकाला

RSS
प्रतिरूप फोटो
ANI

आरएसएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने यहां एक सभा में हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के सचिव एस.जी. सूर्या समेत पार्टी के कई पदाधिकारी भी सभा में शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सफेद-खाकी वर्दी पहने आरएसएस के सदस्यों ने मार्च में हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ कई स्थानों पर सभाएं भी आयोजित की गईं।

आरएसएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने यहां एक सभा में हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के सचिव एस.जी. सूर्या समेत पार्टी के कई पदाधिकारी भी सभा में शामिल हुए।

चेन्नई, इरोड, नामक्कल, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, सलेम, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, कराईकुडी और कन्याकुमारी समेत कई जिलों में आरएसएस ने रविवार को मार्च। प्रवक्ता ने बताया कि कुल मिलाकर चेन्नई के तीन स्थानों सहित 53 शहरों में मार्च निकाला गया।

मार्च के लिए राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद आरएसएस ने मद्रास उच्च न्यायालय और बाद में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।सूर्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) शासन की साजिशों के खिलाफ आरएसएस ने ये मार्च निकाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़