आरएसएस ने देश के लिए बहुत कुछ किया, इसके कामकाज से प्रभावित हूं : कंगना रनौत

Kangana Ranaut
प्रतिरूप फोटो
Kangana Ranaut Instagram

आरएसएस को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक स्रोत माना जाता है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे बचपन में आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला।’’ उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से संगठन के बारे में जानने को उत्सुक थीं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि इस संगठन ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और अभी भी राष्ट्र को एकजुट करने के लिए यह काम कर रहा है।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरी क्रांतिकारी विचारधारा आरएसएस से मेल खाती है और इसलिए मैं इस देशभक्त संगठन की कार्यप्रणाली से प्रभावित हूं।’’ रनौत ने कहा कि आरएसएस ने देश को एकजुट करने की दिशा में काम किया है और जब उससे प्रशिक्षित लोग सत्ता में आए तो जो काम 70 साल में नहीं हो सका, वह सिर्फ आठ से 10 साल में हो गया।

आरएसएस को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक स्रोत माना जाता है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे बचपन में आरएसएस से जुड़ने का सौभाग्य नहीं मिला।’’ उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से संगठन के बारे में जानने को उत्सुक थीं। पिछले साल शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने इच्छा जताई थी कि अगर भाजपा चाहे तो वह मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़