कार्यालय के लिए राजद ने की और जमीन की मांग, नीतीश बोले- आसमान से लाएंगे जमीनमा का
राजद की ओर से की जा रही इस मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया। सवाल का जवाब नीतीश कुमार ने गुस्से में देते हुए कहा कि आसमान से लाएंगे जमीनमा का।
बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य सरकार से प्रदेश कार्यालय के लिए 14000 वर्ग फीट और जमीन की मांग की है। इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा है। राजद की ओर से की जा रही इस मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया। सवाल का जवाब नीतीश कुमार ने गुस्से में देते हुए कहा कि आसमान से लाएंगे जमीनमा का। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियों को कार्यालय मिला है। 2006 के बाद सभी के लिए इंतजाम किया गया। सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को इन लोगों ने कभी दिया है? ये जमीन तो हम लोगों ने ही दिया है। जो चुना है वही न मिला है? जमीन, आसमान से आएगा?
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से पूछा कि आप उन लोगों से पूछिए कि वह कितनों को जमीन दिए हैं। आप उनसे सवाल क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं वह लोग क्या-क्या बोलते हैं वह ही जाने। हालांकि जब नीतीश कुमार से विधायक गोपाल मंडल को लेकर सवाल किया गया तो इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। पत्रकार उनसे सवाल पूछते रहे और नीतीश चुपचाप गाड़ी में बैठकर निकल गए।#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar responds to a question on RJD's letter to the state government, requesting the allotment of a vacant piece of land, beside their party office, to them for the extension of their office. pic.twitter.com/M3swBZbx53
— ANI (@ANI) September 3, 2021
इसे भी पढ़ें: तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने लगे नीतीश के माननीय, विरोध पर विधायक होने का दिखाया धौंस
आपको यह भी बता दें कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद ने सरकार से यह मांग की है। इससे पहले मार्च में भी राजद ने सरकार को जमीन के लिए पत्र लिखा था जिसे खारिज किया जा चुका है। फिलहाल राजद के पास 75 विधायक हैं जबकि भाजपा के 74 और जेडीयू के पास 43 विधायक हैं। राजद का आरोप है कि इन दोनों पार्टियों से उसे जमीन कम मिली है। बिहार में इन तीनों दलों का कार्यालय बीर चंद पटेल पथ में है।
अन्य न्यूज़