रिजिजू ने वक्फ विधेयक पर विचार कर रही जेपीसी को बड़ी संख्या में प्राप्त प्रतिक्रियाओं की सराहना की
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रिजिजू ने कहा कि कई मुस्लिम संगठनों ने विधेयक का समर्थन किया है क्योंकि उनका मानना है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समुदाय से संबंधित कार्यों के लिए किया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को करोड़ों की संख्या में सिफारिशें मिली हैं और कुछ लोग विधेयक के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं।
सूत्रों ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसदीय समिति को ईमेल के जरिये 1.2 करोड़ प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी को दस्तावेजों के साथ 75,000 प्रतिक्रियाएं मिली हैं,जिसमें अपने-अपने दृष्टिकोण का समर्थन किया गया है।
रिजिजू ने यहां ‘विकसित भारत-युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी ने यह नहीं सोचा था कि जेपीसी को करोड़ों की संख्या में सिफारिशें मिलेंगी। अगर 1,000 सिफारिशें या अभिवेदन भी मिलें, तो हम इसे बड़ी संख्या मानते थे।’’
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘इस विधेयक के बारे में कुछ भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि मुसलमानों की संपत्ति सरकार ले लेगी। कोई भी हिंदू, बौद्ध, ईसाई या सिख किसी की जमीन नहीं छीनने जा रहा है। विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना है।’’
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रिजिजू ने कहा कि कई मुस्लिम संगठनों ने विधेयक का समर्थन किया है क्योंकि उनका मानना है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समुदाय से संबंधित कार्यों के लिए किया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़