निर्भया मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने को आतुर है पवन जल्लाद

ready-to-hang-nirbhaya-case-convicts-says-pawan-jallad
anurag@prabhasakshi.com । Jan 8 2020 8:01AM

पवन जल्लाद ने कहा कि वह निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए न केवल तैयार है बल्कि आतुर है। मेरठ के पवन जल्लाद ने कहा कि हालांकि मुझे अभी तक इन दोषियों को फांसी पर चढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है।

मेरठ। पवन जल्लाद ने कहा है कि वह निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए न केवल तैयार है बल्कि आतुर है। मेरठ के पवन जल्लाद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालांकि मुझे अभी तक इन दोषियों को फांसी पर चढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है। लेकिन मैं उन्हें फांसी पर चढ़ाने के लिए तैयार ही नहीं, बल्कि आतुर हूं।’’ पवन जल्लाद ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे जेल प्रशासन की तरफ से फांसी देने के लिए तैयार रहने को कहा गया था। लेकिन इस बारे में कोई लिखित आदेश अभी तक नहीं मिला है। 

इसे भी पढ़ें: निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा, जानें पूरा घटनाक्रम

उधर, मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. वी. पी. पाण्डेय ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें मेरठ के जल्लाद को फांसी देने के लिए तैयार रखने को कहा गया था। हालांकि मंगलवार को अदालत का फैसला आने के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से जल्लाद को बुलाने का कोई पत्र अभी तक नहीं आया है। संभव है कि कल रात तक आ जाए। उल्लेखनीय है कि निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के दोषियों के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा मौत का फरमान जारी कर दिया गया। इस मामले के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़