शिक्षक सम्मान पाने वाले राजेंदर राणा को मास्टर्स एथलेटिक्स कार्यकारिणी का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया
मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों का चयन हिमाचल सरकार इस वर्ष किया है, इन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिहरी के अध्यापक राजेंद्र राणा भी शामिल हैं।
शिमला। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश की प्रबन्धक कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य राजेंदर राणा को शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को सम्मानित किया जायगा। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ, शिमला में 5 सितंबर को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रिपुदमन कौशिक ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों का चयन हिमाचल सरकार इस वर्ष किया है, इन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिहरी के अध्यापक राजेंद्र राणा भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश सरकार बधाई की पात्र-डा. राजीव बिन्दल
राजेंद्र राणा मास्टर्स एथलेटिक्स के साथ गत कईं वर्षों से जुड़े हुए हैं और एथलेटिक्स में दिव्यांग होने के बावजूद ओपन स्पर्धा में विजेता बने हैं। मास्टर्स एथलेटिक्स की राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व निरंतर कर रहे हैं। मास्टर्स एथलेटिक्स हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद करता है।
इस अवसर पर मास्टर्स एथलेटिक्स हिमाचल प्रदेश के सचिव भीष्म चौहान ने बताया की राजेंदर राणा मास्टर्स एथलेटिक्स में भाग लेने के साथ-साथ पैरा-ओलिंपिक के संभावितों के लिए पंचकूला कैम्प में निषाद कुमार के साथ भी भाग ले चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: राकेश शर्मा ने कहा ,किसान नेता राकेश टिकैत हिमाचल आएं, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें
मास्टर्स एथलेटिक्स हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए राजेंदर राणा को तुरंत प्रभाव से प्रदेश कार्यकारिणी का संयुक्त सचिव नियुक्त किया जाता है।
अन्य न्यूज़