Rajasthan : जयपुर में कांग्रेस का वार रूम देखने पहुंचे राहुल गांधी
राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि राहुल ने वार रूम में मौजूद टीम का हौसला बढ़ाया। पार्टी ने राज्य में चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिए यहां अस्पताल रोड पर वार रूम बनाया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को यहां प्रदेश कांग्रेस के वार रूम पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी राहुल के साथ मौजूद थे।
राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि राहुल ने वार रूम में मौजूद टीम का हौसला बढ़ाया। पार्टी ने राज्य में चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिए यहां अस्पताल रोड पर वार रूम बनाया है।
राहुल ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेंट्रल वॉर रूम के अध्यक्ष शशिकांत सेंथिल, सह-अध्यक्ष लोकेश शर्मा, जसवन्त गुर्जर और अरविंद कुमार से चुनावी गतिविधियों और भविष्य की चुनावी रणनीतियों के बारे में बातचीत की।
वॉर रूम का दौरे करने के बाद अमृता धवन ने कहा, राहुल गांधी ने ‘वार रूम’ का दौरा किया और टीम का उत्साहवर्धन किया। राहुल लगभग आधे घंटे तक वॉर रूम में रहे और इस दौरान उन्होंने इसके संचालन के बारे में भी जानकारी ली।
शर्मा ने राहुल को चौबीसों घंटे चलने वाले कॉल सेंटर के बारे में जानकारी दी। धवन ने कहा कि इसमें राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिदिन 400 से 500 कॉल आती हैं।
उन्होंने कहा कि वार रूम में वास्तविक समय की स्थितियों का आकलन किया जाता है और निरंतर निगरानी के लिए रिपोर्ट तैयार की जाती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार यह प्रणाली जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर चुनाव अभियान रणनीति में त्वरित समायोजन करने में लाभप्रद होती है।
अन्य न्यूज़