राजस्थान : कार और टैंकर की टक्कर में दंपति और डेढ़ साल की बच्ची की मौत

 road accident
ANI

महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग बीलवा के रहने वाले थे और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजस्थान के जयपुर में बुधवार शाम एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार दंपति और उनकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर प्रहलाद पुरा रीको एरिया में एक कार और टैंकर की टक्कर में कार सवार किशन शर्मा (30), उनकी पत्नी पिंकी शर्मा (28) और बेटी गुड्डू (डेढ़ साल) की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग बीलवा के रहने वाले थे और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़