राजस्थान: बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 80 लाख रुपये ठगने के लिए 15 लोग गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 15 2024 10:27AM
13 लाख रुपये नकद, 27 मोबाइल फोन, 43 डेबिट कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 15 चेक बुक, 16 सिम बरामद की हैं।अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से इस तरह के अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अजमेर में एक बुजुर्ग महिला से 80 लाख रुपये की कथित रूप से साइबर ठगी के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने एक बयान में बताया कि आरोपियों ने नवंबर महीने में एक सप्ताह तक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा और अंततः क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए 150 अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि जमा कराई।
उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने आरोपियों से 13 लाख रुपये नकद, 27 मोबाइल फोन, 43 डेबिट कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 15 चेक बुक, 16 सिम बरामद की हैं।अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से इस तरह के अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़