MP News: पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिजॉर्ट पर छापा, पकड़ी गई गई 2.5 कराेड़ की टैक्स चोरी

 Narottam Mishra
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 12 2024 4:10PM

इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट पर सीजीएसटी भोपाल की 11 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की और सोमवार रात भर छापेमारी जारी रही। छापेमारी के समय पूर्व मंत्री के बेटे अंशुमान मिश्रा और बिल्डर रोहित बाधवा, जो रिसॉर्ट के निदेशक हैं, मौके पर मौजूद थे। 2021 में अंशुमान मिश्रा रिसॉर्ट के निदेशक बने।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) अधिकारियों ने 2.5 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर छापा मारा। ग्वालियर नेशनल हाईवे पर स्थित इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट पर सीजीएसटी भोपाल की 11 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की और सोमवार रात भर छापेमारी जारी रही। छापेमारी के समय पूर्व मंत्री के बेटे अंशुमान मिश्रा और बिल्डर रोहित बाधवा, जो रिसॉर्ट के निदेशक हैं, मौके पर मौजूद थे। 2021 में अंशुमान मिश्रा रिसॉर्ट के निदेशक बने।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिविर के लिये हॉकी इंडिया ने 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

अधिकारियों ने रिसॉर्ट में बिलिंग अनियमितताओं को भी देखा और कुछ दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों ने कहा कि कमरों सहित रिसॉर्ट के कुछ हिस्सों को भी सील किया जा सकता है। अधिकारी रिज़ॉर्ट पर लगाए जाने वाले दंड ब्याज का उपयोग कर रहे हैं। इस बीच बधवा की एक और संपत्ति भी सीजीएसटी के रडार पर आ गई है। यह छापेमारी तब की गई जब यह बात सामने आई कि रिसॉर्ट जीएसटी नियमों और विनियमों का उल्लंघन करके कर एकत्र कर रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़