कुत्ते की फोटो ट्वीट कर राहुल ने सेना और योग का उड़ाया मजाक

rahul-tweeted-photo-of-dog-and-army-on-yoga-day
अभिनय आकाश । Jun 21 2019 7:20PM

भाजपा प्रवक्ता संदीप पात्रा ने इसे शर्मानक बताते हुए भारत और सेना का अपमान करार दिया। पात्रा ने ट्वीट किया कि हर कुत्ता सिर्फ एक पीडी नहीं है जो केवल गांधी परिवार के लिए ट्वीट करता हो। ये सिर्फ डॉग्स नहीं हैं बल्कि बल्कि ये वो हैं जो भारत के लिए लड़ते हैं।

नई दिल्ली। 21 जून के दिन पूरी दुनिया ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जहां पीएम ने 40 हजार लोगों के साथ झारखंड की राजधानी में 40 मिनट तक 24 आसनों के जरिए योग किया। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने योग तो नहीं किया लेकिन ट्वीट कर चर्चा का विषय जरूर बन गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राहुल गांधी ने दो फोटो ट्वीट की है। जिसमें सेना के जवानों और कुत्तों को योग करते हुए दिखाया गया है। जिस पर राहुल ने कैप्शन लिखा है 'न्यू इंडिया'। जिसके बाद से ही राहुल के ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी।

भाजपा प्रवक्ता संदीप पात्रा ने इसे शर्मानक बताते हुए भारत और सेना का अपमान करार दिया। पात्रा ने ट्वीट किया कि हर कुत्ता सिर्फ एक पीडी नहीं है जो केवल गांधी परिवार के लिए ट्वीट करता हो। ये सिर्फ डॉग्स नहीं हैं बल्कि बल्कि ये वो हैं जो भारत के लिए लड़ते हैं।

भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए जीवन मजाक है और वह उस तरह के पोस्ट करने के अवसर ढूंढते रहते हैं जो उन्हें उनके पसंदीदा पीदी (राहुल का पालतू कुत्ता) की याद दिलाए।’ बता दें कि राहुल के इस ट्वीट के बाद इस पर प्रतिक्रिया की भरमार आ गई और द्विटर पर #Dogs ट्रेंड कर रहा है। राहुल के इस ट्वीट के कुछ ही घंटे के भीतर 3100 रिट्वीट्स हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़