कुत्ते की फोटो ट्वीट कर राहुल ने सेना और योग का उड़ाया मजाक
भाजपा प्रवक्ता संदीप पात्रा ने इसे शर्मानक बताते हुए भारत और सेना का अपमान करार दिया। पात्रा ने ट्वीट किया कि हर कुत्ता सिर्फ एक पीडी नहीं है जो केवल गांधी परिवार के लिए ट्वीट करता हो। ये सिर्फ डॉग्स नहीं हैं बल्कि बल्कि ये वो हैं जो भारत के लिए लड़ते हैं।
नई दिल्ली। 21 जून के दिन पूरी दुनिया ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जहां पीएम ने 40 हजार लोगों के साथ झारखंड की राजधानी में 40 मिनट तक 24 आसनों के जरिए योग किया। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने योग तो नहीं किया लेकिन ट्वीट कर चर्चा का विषय जरूर बन गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राहुल गांधी ने दो फोटो ट्वीट की है। जिसमें सेना के जवानों और कुत्तों को योग करते हुए दिखाया गया है। जिस पर राहुल ने कैप्शन लिखा है 'न्यू इंडिया'। जिसके बाद से ही राहुल के ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी।
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
भाजपा प्रवक्ता संदीप पात्रा ने इसे शर्मानक बताते हुए भारत और सेना का अपमान करार दिया। पात्रा ने ट्वीट किया कि हर कुत्ता सिर्फ एक पीडी नहीं है जो केवल गांधी परिवार के लिए ट्वीट करता हो। ये सिर्फ डॉग्स नहीं हैं बल्कि बल्कि ये वो हैं जो भारत के लिए लड़ते हैं।
New India indeed
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 21, 2019
...but Same/Shame Rahul..disrespects India..India’s tradition..India’s Army ..@RahulGandhi ji ..every Dog is not just a PIDI who tweets only for the Gandhi family Scion
These are just not Dogs Sir ..they are those who fight for OUR INDIA ..Salute them!! https://t.co/GQUYaEQwTn
अन्य न्यूज़