राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस के मार्च में शामिल होंगे

Rahul Gandhi
ANI

‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के युवा साथियों, मैं सात अप्रैल को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ मार्च में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बेगूसराय आ रहा हूं।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह बिहार के बेगूसराय जायेंगे और युवाओं के साथ मिलकर उनकी समस्याएं उजागर करेंगे तथा इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से हटाएंगे।

रविवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के युवा साथियों, मैं सात अप्रैल को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ मार्च में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बेगूसराय आ रहा हूं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना, उनके संघर्ष और उनकी पीड़ा से अवगत कराना है। राहुल ने कहा, ‘‘आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें और अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं।’’

उन्होंने ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’ में शामिल होने के लिए लिंक भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘आइये, हम सब मिलकर बिहार को अवसरों का राज्य बनाएं।’’ बिहार में इस साल सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़