Rahul Gandhi जा रहे Hathras, बलात्कार पीड़िता से करेंगे मुलाकात

rahul gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Dec 12 2024 10:04AM

राहुल गांधी हाथरस दौरे के लिए दिल्ली से निकल चुके है। हाथरस पहुंचकर राहुल गांधी के रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने की संभावना है। राहुल गांधी के इस कदम के बाद राजनीतिक बयानबाजी ने जोर पकड़ा है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी हाथरस दौरे के लिए दिल्ली से निकल चुके है। हाथरस पहुंचकर राहुल गांधी के रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने की संभावना है। राहुल गांधी के इस कदम के बाद राजनीतिक बयानबाजी ने जोर पकड़ा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी यहां आकर लोगों को भड़काना चाहते है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी पहले संभल पहुंचे और अब हाथरस जाकर अराजकता और दंगों को भड़काना चाहते हैं। राहुल गांधी की हाथरस यात्रा को देखते हुए कानून व्यवस्था भी सख्त की गई है। स्थानीय प्रशासन ने हाथरस के बूलगढी गांव में पुलिसबल की अतिरिक्त तैनाती की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था। पीड़ित परिवार ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा था कि सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है। 

गौरतलब है कि 14 सितंबर 2020 को हाथरस में एक युवती से उसके गांव के कुछ लोगों ने बलात्कार किया था। इस घटना में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को उम्र कैद की सजा हुई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस के द्वारा पर जाकर सरकार की कमियों को उजागर करना चाहते हैं। साथ ही वह पीड़ित परिवार के साथ अपनी हमदर्दी भी जताना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़