भ्रष्टाचार पर PM से चर्चा करने का राहुल को नैतिक अधिकार नहीं: रविशंकर प्रसाद
प्रसाद ने कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईमानदारी पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी से काम किया है।’’
पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने का ‘‘नैतिक अधिकार’’नहीं है क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं। प्रसाद ने कहा, ‘‘वह (राहुल) खुद ही जमानत पर हैं, उनकी मां (सोनिया गांधी) और उनके बहनोई (रॉबर्ट वाड्रा) भी जमानत पर हैं (भ्रष्टाचार के मामलों में)। वह भ्रष्टाचार के जिन मामलों का सामना कर रहे हैं, पहले उनका जिक्र करना चाहिए (नेशनल हेराल्ड मामले में)।’’
पटना के राजेंद्र नगर में आज सुबह युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मिल कर अच्छा लगा।बल्लेबाजी में हाथ आजमाए।भारत के युवा भी 130करोड़ हिन्दुस्तानियों के लोकप्रिय कप्तान नरेंद्र मोदी जी की अगली पारी में उनका सहयोग देने के लिये एक जुट हो चुक हैं
— Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 9, 2019
हर युवा की यही पुकार #MyFirstVoteForModi pic.twitter.com/gjNZVE3QdG
प्रसाद ने कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईमानदारी पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी से काम किया है।’’ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक निकट सहयोगी पर आयकर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त किए जाने का भी जिक्र किया। गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी को भ्रष्टाचार के मामले में बहस करने की चुनौती दी थी।
अन्य न्यूज़