राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस को युवा क्रांति यात्रा की बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं युवा कांग्रेस के लोग युवा क्रांति यात्रा के पूरा होने के बाद 30 जनवरी को अपनी आवाज बुलंद करने दिल्ली आ रहे हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की युवा इकाई की 'युवा क्रांति यात्रा 'के आखिरी दौर में पहुंचने पर संगठन को बधाई दी है। गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मैं युवा कांग्रेस के लोग युवा क्रांति यात्रा के पूरा होने के बाद 30 जनवरी को अपनी आवाज बुलंद करने दिल्ली आ रहे हैं। मैं इसके लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने 46 दिनों में 22,000 किलोमीटर का सफर तय कर देश में मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जाना बीमार पर्रिकर का हाल, राफेल पर भी हुई चर्चा !
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘युवा क्रांति यात्रा’ निकाली है। इस यात्रा का मकसद नरेंद्र मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ से जनता और खासकर युवाओं को जागरुक करना है। यह यात्रा 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को दिल्ली में इसका समापन होगा।
मैं युवा कांग्रेस को युवा क्रांति यात्रा, जिसने 46 दिनों में 22,000 किलोमीटर का सफर तय कर देश में मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया, 30 जनवरी को आप सब दिल्ली समापन पर आवाज बुलंद करने दिल्ली आ रहे है, मै इसके लिए बधाई देता हूं। pic.twitter.com/IZh5XZMfuo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2019
अन्य न्यूज़