पंजाब महिला आयोग ने पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रा के उत्पीड़न के आरोप पर संज्ञान लिया

Punjab Women Commission
ANI

पंजाब के पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने मोहाली के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया और बाहरी छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उनके संकायों और प्रबंधन के साथ बैठकें कीं।

कश्मीर की एक छात्रा ने दावा किया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पंजाब के मोहाली में कुछ स्थानीय लोगों ने उसका उत्पीड़न किया, जिसके बाद पंजाब राज्य महिला आयोग ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया।

कश्मीरी छात्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों ने उसके और उसकी सहेली के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें परेशान किया।

आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने शुक्रवार को मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए पत्र लिखा। गिल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ सख्त चेतावनी दी गई है कि जो कोई भी छात्रों को परेशान करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से कश्मीर के सभी छात्रों के संपर्क में हूं और उन्हें उनकी सुरक्षा और पढ़ाई के लिए सुरक्षित स्थान का आश्वासन दिया है।’’

इस बीच, पंजाब के पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने मोहाली के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया और बाहरी छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उनके संकायों और प्रबंधन के साथ बैठकें कीं। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (पंजाब) के अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने कश्मीरी छात्रा के उत्पीड़न की घटना की निंदा की और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़