पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार किलो हेरोइन के साथ चार धरे गये

punjab police
ANI

एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में अमृतसर की खुफिया शाखा ने एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की।’’

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि इस सिलसिले में अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में अमृतसर की खुफिया शाखा ने एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की।’’

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यादव ने कहा कि इससे जुड़ी कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत को अमृतसर के छेहरटा में नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल क्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़