पंजाब कें कृषि विभाग ने धान की पराली के प्रबंधन को करीब 31,000 मशीनों की मंजूरी दी
पंजाब के कृषि विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसने धान की पराली के प्रबंधन के लिए किसानों, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और अन्य के लिए 31,970 कृषि-मशीनरी और उपकरण मंजूर किए हैं।
चंडीगढ़। पंजाब के कृषि विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसने धान की पराली के प्रबंधन के लिए किसानों, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और अन्य के लिए 31,970 कृषि-मशीनरी और उपकरण मंजूर किए हैं। निदेशक (कृषि), सुखदेव सिंह सिद्धू ने कहा कि विभाग ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, धान पुआल कटाई करने आदि जैसी 31,970 कृषि मशीनों की खरीद के लिए पैक्स, पंचायतों, ग्राहक भर्ती केंद्रों और व्यक्तिगत किसानों से प्राप्त आवेदनों को पहले ही मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या: संतों ने बॉलीवुड कलाकारों द्वारा की जाने वाली रामलीला के आयोजन पर रोक की मांग उठायी
सिद्धू ने यहां एक बयान में कहा कि विभाग धान की कटाई के मौसम से पहले इन उपकरणों के वितरण के कार्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन जिलों में पराली जलाने पर रोक के लगाने के मकसद से, प्रवर्तन और नियामक उपायों को लागू करने के लिए एक विशेष कार्यबल तैनात करने के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रही है।
अन्य न्यूज़