टिहरी बांध के पंप स्टोरेज संयंत्र ने काम करना प्रारंभ किया

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 25 2025 6:34AM
पीएसपी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नया मानक है जो देश के सबसे बड़े टिहरी जल विद्युत कॉम्लेक्स को 2400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण परिचालन की परिधि में ले जाएगा।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने देश के पहले ‘वेरिएबल स्पीड’ 1000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) का संचालन करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टीएचडीसी इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को टिहरी में देश की पहली ‘वेरिएबल स्पीड’ 1000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट(पीएसपी) की सफल ‘कमीशनिंग’ कर दी गयी।
इस उपलब्धि के लिए उन्होंने पीएसपी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नया मानक है जो देश के सबसे बड़े टिहरी जल विद्युत कॉम्लेक्स को 2400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण परिचालन की परिधि में ले जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़