Pulwama Attack: जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दिग्विजय ने कसा तंज, शिवराज बोले- उनकी बुद्धि फेल हो गई है

Digvijay singh
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2023 2:11PM

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है।

पुलवामा आतंकी हमले की आज चौथी बरसी है। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला देश के बड़े आतंकी हमलों में से एक है। पुलवामा हमले की बरसी पर आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी है। हालांकि, श्रद्धांजलि देने के साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसा है। अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि आज हम उन 39 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Pulwama Attack: देश ने 14 फरवरी 2019 को दर्द तो झेला, मगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं, की मिसाल भी कायम कर दी

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है। अपने बयान में शिवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि दिग्विजय जी की बुद्धि फेल हो गई है, यह उसका फेलियर है। भाजपा नेता ने कहा कि वे देश की सेना का अपमान करते हैं। जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिये, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करती है। यह पहला मौका नहीं है जब दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Pulwama Attack में शामिल थे 19 आतंकवादी, 8 को किया जा चुका है ढेर, पाकिस्तान में छिपे हैं कई आंतकी

इससे पहले भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही उन्होंने एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे। तब कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयानों से किनारा कर लिया था। 14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। घटना भले चार साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़