नवी मुंबई में देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Prostitution
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक के जरिए गिरोह का भंडाफोड़ किया और लॉज के प्रबंधक तथा दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

नवी मुंबई पुलिस ने एक लॉज पर छापा मारकर एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने बृहस्पतिवार को पनवेल के कोन के नारपोली इलाके में स्थित परिसर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा छह महिलाओं को वहां से मुक्त कराया गया।

वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक के जरिए गिरोह का भंडाफोड़ किया और लॉज के प्रबंधक तथा दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि अवैध गतिविधि में शामिल चौथे आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने कहा कि अनैतिक तस्करी रोकथाम (पीआईटीए) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में पनवेल तालुका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़