Promise Day 2025: वैलेंटाइन वीक का आज है 5वां दिन, दुनिया भर के कपल्स के लिए खास हमेशा से रहा खास

Promise Day
प्रतिरूप फोटो
X - @amrita_manasa
Prabhasakshi News Desk । Feb 11 2025 10:11AM

प्रेम करने वालों के लिए खास इस वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को हम प्रॉमिस डे के रूप में मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए काफी खास होता है। प्यार में कपल मोहब्बत की कसमें वादे लेते है। ये कसमें उनके रिश्ते में भरोसा और उम्मीद को बनाए रखने में मदद करती हैं।

फरवरी महीने में 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाने वाला वैलेंटाइन वीक पर कपल्स अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्रेम करने वालों के लिए खास इस वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को हम प्रॉमिस डे के रूप में मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए काफी खास होता है। प्यार में कपल मोहब्बत की कसमें वादे लेते है। ये कसमें उनके रिश्ते में भरोसा और उम्मीद को बनाए रखने में मदद करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर प्रोमिस डे क्यों मनाया जाता है। अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं....

क्या है प्रोमिस डे का महत्व ?

प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है। कपल्स इस दिन एक दूसरे से कुछ न कुछ वादा करते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप काफी मजबूत होता है। ऐसे में कपल्स इस दिन को काफ़ी ख़ास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। प्रोमिस डे पर कपल अपने रिश्तों को लेकर कई चीजों के बारे में प्रॉमिस करते हैं।

कपल्स एक-दूसरे से करते हैं प्रोमिस

हमारे जीवन प्रॉमिस या वादा का काफी बड़ा महत्व होता है। अगर कोई व्यक्ति आपसे कुछ प्रॉमिस करता है तो जब वह उस प्रॉमिस को तोड़ता है तो उसे आपकी याद आती है। अगर वो गलत कर रहा होता है तो भी वो आपको याद करके कुछ गलत नहीं करेगा। ऐसा माना जाता है कि प्रॉमिस करने से विश्वास और रिश्ता दोनों ही मजबूत होते हैं। ऐसे में हमें कभी भी किसी का प्रॉमिस नहीं तोड़ना चाहिए।

जानिए कैसे करें सेलिब्रेट आज का दिन ?

पूरा वैलेंटाइन वीक ही कपल्स के लिए बेहद खास होता है लेकिन प्रॉमिस डे का विशेष महत्व होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को प्रॉमिस का गिफ्ट दें और उसे कभी न तोड़ें। आप अपने पार्टनर को कोई महंगा तोहफा देने की बजाय कोई ऐसा वादा करें, जिससे आप दोनों का रिश्ता और मजबूत हो। प्रोमिस को पूरा करने से कपल्स के रिलेशनशिप में और ज्यादा प्यार बढ़ता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़