'क्या हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहते हैं RSS-BJP के लोग', राहुल के खिलाफ बयान पर बोलीं प्रियंका

priyanka gandhi
ANI
अंकित सिंह । Sep 18 2024 5:09PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि लगातार एक के बाद एक हिंसक, अभद्र और अमानवीय बयानों से यह साबित होता है कि यह एक संगठित-सुनियोजित अभियान है जो देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा और एनडीए नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस जबरदस्त तरीके से पलटवार कर रही है। इन सब के बीच प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर भाई का समर्थन किया है। प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी जैसे-जैसे मजबूती से जनता की आवाज उठा रहे हैं, वैसे-वैसे उनके खिलाफ जुबानी और वैचारिक हिंसा बढ़ रही है। उन्होंने पूछा कि क्या देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज उठाना इतना बड़ा अपराध है कि भाजपा, नेता प्रतिपक्ष को "उनकी दादी जैसा हाल" बना देने की धमकियां देने लगी? 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर CM योगी का पलटवार, बोले- सपा में आ गई औरंगजेब की आत्मा

कांग्रेस नेता ने कहा कि लगातार एक के बाद एक हिंसक, अभद्र और अमानवीय बयानों से यह साबित होता है कि यह एक संगठित-सुनियोजित अभियान है जो देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। उससे भी ज्यादा खतरनाक है प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत समूचे RSS-BJP नेतृत्व का इसे शह देना और कोई कार्रवाई न करना। उन्होंने सवाल किया कि RSS-BJP के लोग क्या अब हिंसा और नफरत को ही लोकतंत्र का मूलमंत्र बनाना चाहते हैं? कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी के परिवार ने इस देश के लिए जान न्योछावर की है। देश की एकता और अखंडता के लिए पूर्व PM इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए की गई टिप्पणियां अभद्र और निंदनीय हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि ऐसे तत्वों और राजनेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। सचिन पायलट ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी पर सरकार के मंत्री और BJP के सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की गई ओछी टिप्पणी सही नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रवनीत बिट्टू BJP में अपनी वफादारी साबित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। ये सब जानबूझकर किया गया है। इस मामले में सरकार और BJP को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन पर रवनीत सिंह बिट्टू का पलटवार, बोले- पुरानी चालों पर वापस आ गई पार्टी, दिला रही 1984 की याद

कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान और ‘जान से मारने की धमकी देने’’ देने के लिए बुधवार को यहां केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां तुगलक रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने बिट्टू, भाजपा नेता तरविंदर मारवाह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह तथा शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़