Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई

Narendra Modi
ANI
रेनू तिवारी । Feb 5 2025 11:45AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज का दौरा किया, जहां उन्होंने माघ अष्टमी और भीष्म अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इससे पहले, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अरेल घाट से महाकुंभ तक नाव की सवारी करते देखे गए, जहां वे रात करीब 11:30 बजे संगम घाट पर डुबकी लगाएंगे। पीएम मोदी सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और फिर 10:45 बजे अरेल घाट के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़ें: 'देश में नॉनवेज खाने पर लगना चाहिए प्रतिबंध', Shatrughan Sinha का हुआ हृदय परिवर्तन? उत्तराखंड के UCC का भी किया समर्थन

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अनुष्ठान स्नान किया, पूजा-अर्चना करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे और राष्ट्र निर्माण के बारे में बात करेंगे। 5 फरवरी हिंदू कैलेंडर में विशेष महत्व रखता है क्योंकि कई लोग माघ अष्टमी और भीष्म अष्टमी मनाते हैं। आज गुप्त नवरात्रि भी है, जो एक शुभ अवसर है। सुबह 10 बजे तक, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु आज डुबकी लगा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: नोएडा के 4 निजी स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली, छात्रों को क्लासों से निकाला गया बाहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई। 

इससे पूर्व, 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था जिससे महाकुंभ के दौरान आम श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा मिली। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़