Prime Minister Modi ने Rabindranath Tagore को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Rabindranath Tagore
प्रतिरूप फोटो
creative common

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गुरुदेव टैगोर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका ज्ञान और उनकी प्रतिभा पीढ़ियों से असंख्य लोगों को प्रेरित और प्रबुद्ध करती रही है।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह आज भी अपने विचारों व कार्यों से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

वर्ष 1861 में पश्चिम बंगाल में जन्मे टैगोर को याद करते हुए मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गुरुदेव टैगोर को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका ज्ञान और उनकी प्रतिभा पीढ़ियों से असंख्य लोगों को प्रेरित और प्रबुद्ध करती रही है।’’ टैगोर नाटककार, दार्शनिक और कवि थे। उन्हें 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़