Prime Minister Modi चार, पांच मार्च को Telangana के दौरे पर

Prime Minister Modi
ANI

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी चार मार्च को रामागुंडम एनटीपीसी तापीय विद्युत संयंत्र के 800 मेगावाट क्षमता के एक संयंत्र का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार और पांच मार्च को तेलंगाना का दौरा करेंगे और अनेक विकास कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की।

उन्होंने अनेक विभागों के अधिकारियों से समन्वय के साथ काम करने और पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा। कुमारी ने बताया कि मोदी चार मार्च को आदिलाबाद आएंगे और पांच मार्च को सांगारेड्डी शहर का दौरा करेंगे।

मुख्य सचिव के अनुसार प्रधानमंत्री कई विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी चार मार्च को रामागुंडम एनटीपीसी तापीय विद्युत संयंत्र के 800 मेगावाट क्षमता के एक संयंत्र का लोकार्पण करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़