PM Modi और ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक एक ही सिक्के के दो पहलू : Jairam Ramesh

Jairam Ramesh
प्रतिरूप फोटो
@Jairam_Ramesh

कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, न-वीन और न-रेंद्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और बीजद के बीच संबंध के बारे में झूठ क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में भाजपा और बीजद के बीच सीट बंटवारे की बातचीत से वही सामने आया जिसका पहले से अंदेशा था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) पर मिलीभगत का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव-प्रचार अभियान के लिए ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शनिवार को ओडिशा में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा और बीजद पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा कि ओडिशा सरकार ने संसद में कई मौकों पर मोदी सरकार को बचाया है। 

कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, न-वीन और न-रेंद्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और बीजद के बीच संबंध के बारे में झूठ क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में भाजपा और बीजद के बीच सीट बंटवारे की बातचीत से वही सामने आया जिसका पहले से अंदेशा था। रमेश ने कहा, आधिकारिक तौर पर विपक्ष में होने का दावा करने के बावजूद दोनों पार्टियां एक-दूसरे से मिली हुई हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, बीजद के सांसदों ने पिछले 10 वर्षों में लोकसभा और राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव सहित हर विवादास्पद वि

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh : प्रधानमंत्री मोदी देश को बांटने के लिए उठा रहे हैं हिंदू-मुस्लिम मुद्दा : Mallikarjun Kharge

बीजद ने भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा का सदस्य बनाने के लिए भी समर्थन दिया जिनके पास निर्वाचित होने के लिए पर्याप्त भाजपा विधायकों की संख्या नहीं थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बदले में मोदी सरकार ने बीजद को ईडी-सीबीआई की पूछताछ और छापों से बचा रखा है, जो आम तौर पर विपक्षी दलों के साथ होता है। साथ ही राजभवन द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। क्या प्रधानमंत्री बीजद के साथ अपनी पार्टी के जुड़ाव को स्पष्ट करेंगे? यह शादी है या साझेदारी?’’ उन्होंने कहा,‘‘ क्या प्रधानमंत्री अपनी पार्टी को विपक्ष में बिठाकर और सत्तारूढ़ बीजद के साथ मिलकर राज्य के लोगों को गुमराह करने के लिए माफ़ी मांगेंगे? कांग्रेस नेता ने पिछले साल बालासोर ट्रेन दुर्घटना का भी जिक्र करते हुए सरकार पर उसके बाद कोई सुधारात्मक कदम न उठाने का आरोप लगाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़