Pramod Sawant Birthday: गोवा के 13वें मुख्यमंत्री हैं प्रमोद सावंत, आज मना रहे 51वां जन्मदिन

Pramod Sawant Birthday
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आज यानी की 24 अप्रैल को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह भारतीय राजनीतिज्ञ और गोवा के 13वें मुख्यमंत्री हैं। प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा में सैंकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से दो बार निर्वाचित हुए।

आज यानी की 24 अप्रैल को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह भारतीय राजनीतिज्ञ और गोवा के 13वें मुख्यमंत्री हैं। प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा में सैंकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से दो बार निर्वाचित हुए। जबकि उनका कोई पूर्व राजनीतिक अनुभव नहीं था। वह पेशे से डॉक्टर और आरएसएस के सदस्य रहे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

गोवा के बिचोलिम में 24 अप्रैल 1973 में प्रमोद सावंत का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम पांडुरंग और मां का नाम पद्मिनी सावंत है। उन्होंने कोल्हापुर में गंगा एजुकेशन सोसाइटी के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद, चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही प्रमोद सावंत ने पुणे में तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री प्राप्त की है।

राजनीतिक करियर

प्रमोद सावंत के चुनावी करियर की शुरूआत साल 2008 से हुई थी। उन्होंने इस साल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पाले निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में खड़े हुए। लेकिन इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रताप प्रभाकर गौंस के सामने प्रमोद सावंत को हार का सामना करना पड़ा।

वहीं प्रमोद सांवत कुछ समय तक भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया था। फिर साल 2017 में सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से गोवा विधानसभा के लिए चुने गए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को लगभग 10,058 मतों से हराया था। वहीं 22 मार्च 2017 को प्रमोद सावंत को गोवा विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

ऐसे बने गोवा के मुख्यमंत्री

बता दें कि मनोहर परिकर की मृत्यु के बाद गोवा के मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो गई थी। ऐसे में विधानसभा ने प्रमोद सावंत को गोवा के अगले सीएम के रूप में चुना गया। फिर 19 मार्च 2019 को प्रमोद सावंत ने गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद वह दोबारा फिर से गोवा के सीएम बने।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़