बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी घमासान, परेशान किसान ने गवर्नर से कहा- मुझे बना दो CM

ज्य में चल रही इस सियासी घामसान से तंग आकर एक किसान ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखा है। श्रीकांत वी गडले नामक किसान ने राज्यपाल से राज्य में सीएम पद का मसला सुलझ जाने तक उसे मुख्यमंत्री बना देने की मांग की है।
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सियासी नूरा कुश्ती जारी है। लगातार दोनों दलों की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावे किए जा रहे हैं। नतीजतन चुनाव परिणाम घोषित होने और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के एक हफ्ते बाद भी अभी तक महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। राज्य में चल रही इस सियासी घामसान से तंग आकर एक किसान ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखा है। श्रीकांत वी गडले नामक किसान ने राज्यपाल से राज्य में सीएम पद का मसला सुलझ जाने तक उसे मुख्यमंत्री बना देने की मांग की है। किसान ने अपने पत्र में लिखा कि मुश्किल वक्त है बिना मौसम बरसात ने फसलों का बर्बाद कर दिया है। ऐसे में राज्य में एक सरकार की सख्त जरुरत है।
#Maharashtra: Shrikant V Gadale, a farmer from Beed Dist. has written to the Governor stating,"till the time matter of CM post is sorted out,I should be made CM. It is a tough time for farmers due to crop damage after untimely rains.A govt in the state is needed at the earliest." pic.twitter.com/oR3PH1370V
— ANI (@ANI) November 1, 2019
अन्य न्यूज़