मेरठ में पुलिस टीम पर स्मैक तस्कर तस्लीम के बेटे द्वारा बरसाईं गोलियां से पुलिककर्मी बाल-बाल बचे
मेरठ में पुलिस चेकिंग के दौरान स्मैक माफिया के बेटे ने पुलिस टीम पर गोलियों से हमला बोल दिया। निशाना चूकने के कारण गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने ततपरता दिखते हुए घेराबंदी कर मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ में पुलिस चेकिंग के दौरान स्मैक माफिया के बेटे ने पुलिस टीम पर गोलियों से हमला बोल दिया। निशाना चूकने के कारण गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने ततपरता दिखते हुए घेराबंदी कर मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरहसल,थाना रेलवे रोड पुलिस को एक सूचना मिली की स्मैक माफिया तस्लीम का बेटा शादाब निवासी मछेरान अपने साथियों के साथ स्मैक और चरस की सप्लाई करने जा रहा है ,जिसके बाद जैन नगर स्थित मंशा देवी मंदिर के पास शनिवार रात पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। सुचना पर मुस्तैद हुई पुलिस ने बाइक पर आने वाले सभी लोगों को रोककर जांच करना शुरू कर दिया। इस दौरान शादाब अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी कर दबोचे गए शादाब और उसके साथी तहजीब निवासी श्याम नगर, आशु निवासी पीपलीखेड़ा खरखौदा और अनस निवासी कमेला रोड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी के दौरान आरोपियों से एक तमंचा और नशे का सामान बरामद किया गया, तमंचा, शादाब से बरामद हुआ जबकि उसके साथियों के पास स्मैक, चरस और अन्य पैकेट मिले हैं। जिसमे नशे का सामान भरा था। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के दो आरोपी इमरान और सूफियान निवासी मछेरान भाग गए। यह दोनों शादाब के पड़ोसी हैं।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया की माफिया तस्लीम और उसके परिवार के पांच लोग एक सप्ताह पहले जेल गए हैं। उसका बेटा शादाब फरार था। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी करके शादाब और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे का सामान बेच रहे थे। आरोपियों से नशे का सामान बरामद हुआ है।
अन्य न्यूज़