Loksabha elections से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया संदेश, कहा हमारे साथ को एक दशक हुआ पूरा

Modi solapur
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 16 2024 10:05AM

अप्रैल के मध्य में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव का आयोजन मई के अंत तक किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के अलार्म से 1 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक पत्र जारी किया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज से 16 मार्च का दिन बेहद अहम है। 16 मार्च की दोपहर तीन बजे इलेक्शन कमिशन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा भी की जाएगी। 

माना जा रहा है कि अप्रैल के मध्य में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव का आयोजन मई के अंत तक किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के अलार्म से 1 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक पत्र जारी किया है। इस वजह के जरिए उन्होंने देशवासियों से कहा कि हमारे और आपके संबंध को एक दशक का समय पूरा हो चुका है। मेरा विश्वास है कि आपका समर्थन हमें हमेशा मिलता रहेगा। मोदी की गुरंती है की देश निर्माण के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे।

पत्र की शुरुआत में उन्होंने लिखा मेरे प्रिय पारिवारिक सदस्यों, हमारा साथ पूरा होने में एक दशक हो गया है। मुझे 140 करोड़ देशवासियों का समर्थन मिला है जो मुझे लगातार काम करने के लिए प्रेरित करता है। बीते 10 वर्षों के दौरान हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि लोगों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं। ये परिवर्तन गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में आए है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी और एलपीजी की उपलब्धता। आयुष्मान भारत के जरिए फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट, किसानों को वित्तीय सहायता, मातृ वंदना योजना से महिलाओं को सहायता दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़