24 फरवरी को बिहार का दौरा करेंगे PM Modi, भागलपुर में किसानों को देंगे तोहफा, नीतीश भी रहेंगे मौजूद

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2025 6:07PM

यह आयोजन हवाईअड्डा मैदान में होगा, जिसमें भागलपुर और आसपास के 13 जिलों के किसानों सहित पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे, जिससे इस अवसर का राजनीतिक महत्व बढ़ जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर का दौरा करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। यह आयोजन हवाईअड्डा मैदान में होगा, जिसमें भागलपुर और आसपास के 13 जिलों के किसानों सहित पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे, जिससे इस अवसर का राजनीतिक महत्व बढ़ जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Bihar के नीतीश को लंदन में किया गया सम्मानित, भारत और ब्रिटेन के कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

यात्रा की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और पदाधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक भागलपुर टाउन हॉल में हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन महासचिव भीखू भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार के मंत्री संतोष सिंह, जनक राम और सुरेंद्र मेहता के साथ-साथ प्रदेश महासचिव मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल और 13 जिलों के कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। दिल्ली चुनाव के बाद अब भाजपा बिहार पर फोकस करने जुट गई है। इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति के मैदान में अपनी एक अलग पहचान छोड़कर गई हैं Sushma Swaraj, सात बार चुनी गईं थी सांसद

नए साल में पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा। बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, डॉ. जायसवाल ने किसानों के कल्याण के लिए एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी है। उनका भागलपुर दौरा न केवल किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने का प्रतीक होगा, बल्कि किसानों की समृद्धि और आय में सुधार के लिए सरकार के समर्पण को भी मजबूत करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़