देवघर के बाद पटना पहुंचे PM मोदी, बिहार विधानसभा में शताब्दी स्तंभ का किया उद्घाटन

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Jul 12 2022 6:38PM

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव होता है। भाजपा की सरकार, गरीब की सेवा की भावना से जी-जान से काम कर रही है। हमारी सरकार गरीब की मुश्किल समझती है, गरीब के सुख-दुख की साथी है।

झारखंड के देवघर को सैकड़ों करोड़ रुपये की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। । पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा में शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन किया और कुछ औषधीय गुण वाले पौधे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के सामने 'शॉर्टकट की राजनीति' वाली चुनौती आ खड़ी हुई है। जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो जाती है, उसका एक ना एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है। शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देती है, ऐसी राजनीति से हमें दूर रहना है। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत में विस्तार की कोशिश में जुटी भाजपा, ‘ट्रिपल सी’ के फार्मूले पर काम कर रही है भगवा पार्टी

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव होता है। भाजपा की सरकार, गरीब की सेवा की भावना से जी-जान से काम कर रही है। हमारी सरकार गरीब की मुश्किल समझती है, गरीब के सुख-दुख की साथी है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी यहां बिहार विधानसभा की शताब्दी वर्ष समापन समारोह में हिस्सा लेने आए हैं। यह पहली बार है जब आजादी के 75 वर्षों में देश का कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा आया है।

इसे भी पढ़ें: क्या महुआ मोइत्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी TMC? पार्टी सांसद सौगत रॉय ने दिया जवाब

इससे पहले पीएम मोदी देवघर में कई योजनाओं  शिलान्यास और उद्घाटन भी किया हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर बिरसा मुंड के जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में इस एयरपोर्ट से देवघर देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ जाएगा।बाबा बैद्यनाथ धाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो, अयोध्या धाम हो, रामायण सर्किट हो, भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थान हों, देश में आस्था, अध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े हर स्थान में आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। ये जो विकास हो रहा है, ये सिर्फ नारा बोलने के लिए नहीं है, ये हमारी निष्ठा, नियत और परिश्रम का प्रमाण है। जिनको पहले सिर्फ राजनीतिक नारों में समेट दिया गया था, उनको बीते 8 वर्षों में हमने सशक्त किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़