बारिश के बावजूद किसानों के बीच पहुंचे PM Modi, खुद थामे नजर आए छाता, Video Viral

modi umbrella
ANI
अंकित सिंह । Aug 12 2024 12:14PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि में अनुसंधान और नवाचार पर जोर दिया। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए नारे 'जय जवान, जय किसान' को याद किया और फिर अटल बिहारी वाजपेयी के नारे 'जय विज्ञान' को भी याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त बीजों की किस्में जारी करने के बाद किसानों से बातचीत की। किसानों से बातचीत के दौरान भारी बारिश होने लगी, जिसके कारण अधिकारियों ने पीएम मोदी से बातचीत रद्द करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वे बारिश के बावजूद किसानों से बात करेंगे। बातचीत के दौरान पीएम मोदी किसानों को ढकते हुए खुद छाता थामे नजर आए।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Hindu Protest: सड़कों पर हिंदुओं के उतरते ही पलटा पूरा खेल, भागे-भागे नए प्रधानमंत्री ने बुला ली बड़ी बैठक

इस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि में अनुसंधान और नवाचार पर जोर दिया। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए नारे 'जय जवान, जय किसान' को याद किया और फिर अटल बिहारी वाजपेयी के नारे 'जय विज्ञान' को भी याद किया। किसानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने इस नारे में 'जय अनुसंधान' को भी जोड़ दिया है। इससे शोध और नवाचार को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि 109 नई फसल किस्मों का विमोचन कृषि में नवाचार पर उनके फोकस का ठोस परिणाम है, जो जमीनी स्तर पर शोध को जीवंत बनाता है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने जारी कीं उच्च उपज वाली, जलवायु-अनुकूल फसल की 109 किस्में, किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की

किसानों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान धरती माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और स्वेच्छा से कीटनाशकों से दूर जा रहे हैं। प्राकृतिक खेती की ओर यह बदलाव उनके लिए बेहतर नतीजे दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती को तेजी से अपनाने से महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने किसानों से पूछा कि क्या वे नई किस्म के बीजों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि वे अपनी ज़मीन के एक छोटे से हिस्से या चार कोनों में नई किस्म का इस्तेमाल करें। अपने प्रयोग के संतोषजनक नतीजे आने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुनी गति से काम करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है। पीएम मोदी ने इन नई फसल किस्मों को किसानों को समर्पित करते हुए बेहद खुशी जताई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़