'PM Modi ने बदली राजनीति की परंपरा', JP Nadda बोले- किसान, महिला, युवा और गरीब... सभी का हुआ सशक्तिकरण

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Apr 5 2024 4:04PM

नड्डा ने कहा कि पहले हमारे विरोधी पूछते थे और मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। लेकिन 22 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दिखा दिया। आज अयोध्या में रोज लाखों लोग प्रभु श्रीराम के भव्य दर्शन कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्यनजर देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्राचीन माया देवी मंदिर में पूज्य साधु-संतों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'यही समय है, सही समय है'। ये जो सही समय है, ये भारत के गौरव का है। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में देश ने आध्यात्मिक जगत और सांसारिक जगत में बदलाव का दौर देखा है। आज से 10 साल पहले हम सभी कहीं न कहीं हीन भावना से ग्रसित हो रहे थे। हमारा नेतृत्व दिशा नहीं दे रहा था। 

इसे भी पढ़ें: 'जो 70 साल तक कुछ नहीं कर सके वो अब कमाल करने का दावा कर रहे हैं', कांग्रेस के घोषणापत्र पर BJP का वार

नड्डा ने कहा कि ये ऐसा दौर था, जब भारत की आध्यात्मिक शक्ति क्षीण हो रही थी, जिस कारण से भारत पिछड़ रहा था। उन्होंने दावा किया कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बदलता दौर हमने देखा। भू-राजनीति से लेकर विदेश नीति तक... हर जगह  मोदी जी ने भारत का परचम लहराया और भारतीय विचारधारा को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिस सऊदी अरब में एक समय में पूजन भी वर्जित था, उस सऊदी अरब में स्वामी नारायण का भव्य मंदिर बना है और उसका भी श्रीगणेश मोदी जी ने किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता देने का काम मोदी जी ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी हर पल देश के नाम, समाज के नाम, देश के पुनर्जागरण के नाम पर काम कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग धर्म का प्रयोग चुनावी समय में करते हैं। वो कभी मंदिर नहीं जाते हैं, लेकिन चुनाव के समय मंदिरों के दर्शन करते हैं, जनेऊ पहनकर दिखाते हैं कि मैं भी जनेऊ पहनता हूं। ये लोग धर्म का उपयोग करने का प्रयास करते हैं। 

हरिद्वार में आयोजित 'त्रिदेव सम्मेलन' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव हमारे लिए सिर्फ जीतने के लिए नहीं है, बल्कि रिकॉर्ड सीटों के अंतर से हमें जीत दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ही एक मात्र वैचारिक आधारित पार्टी है, बाकी कोई भी राजनीतिक पार्टियां वैचारिक नहीं है। हमने वर्ष 1951-52 में कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं रहेंगे। तब ये लोग हमारा उपहास उड़ाते थे, लेकिन अगस्त 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी कर दिखा दिया।

नड्डा ने कहा कि पहले हमारे विरोधी पूछते थे और मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। लेकिन 22 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दिखा दिया। आज अयोध्या में रोज लाखों लोग प्रभु श्रीराम के भव्य दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अब राजनीति की परंपरा बदल दी है। कांग्रेस लोगों को जातियों में बांटकर, एक-दूसरे को लड़ाकर, तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करते थे। आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चल पड़ी है।

उन्होंने कहा कि इस देश में टिटनेस की दवा को आने में 25 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 26 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, जबकि मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज मिल रहा है। आज देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं और अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है।

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन तुमने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला', मनोज तिवारी का केजरीवाल पर तंज

नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में किसान, महिला, युवा और गरीब... सभी का सशक्तिकरण हुआ है। मोदी सरकार ने उज्ज्वाल योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर उनको धुएं से राहत दिलाई। गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत छत मिला। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं- भ्रष्टाचार हटाओ और इंडी अलायंस वाले कहते हैं- भ्रष्टाचारी को बचाओ। ये इसलिए भ्रष्टाचारियों को बचाने की बात कर रहे हैं, क्योंकि ये सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ये सभी परिवारवादी पार्टियां हैं और इनको अपने परिवार को बचाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़