PM Modi के Birthday से पहले स्कूल छात्रा ने बनाया रिकॉर्ड, 800 किलो Millets का उपयोग कर बनाया Portrait

modi pic
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Sep 16 2024 3:50PM

इसी कड़ी में एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र ने 800 किलोग्राम बाजरा का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाया है। इस छात्रा ने चित्र को बनाने के लिए लगातार 12 घंटे तक काम किया और एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाने के लिए देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर में मिलने वाले प्यार को देखते हुए देश की जनता भी उन्हें जन्मदिन की बधाई अनोखे तरीके से देने लगी है।

इसी कड़ी में एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र ने 800 किलोग्राम बाजरा का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाया है। इस छात्रा ने चित्र को बनाने के लिए लगातार 12 घंटे तक काम किया और एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है। इस स्कूली छात्रा का नाम प्रेस्ली शेकिना है, जिन्होंने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से पहले उन्हें उपहार देते हुए विश्व की सबसे बड़ी बाजरा पेंटिंग का अनावरण किया।

प्रेस्ली शेकिनाह चेन्नई के कोलपक्कम इलाके में रहने वाले प्रताप सेल्वम और संकीरानी (माँ) की बेटी है। प्रेस्ली शेकिनाह एक निजी स्कूल (वेल्लम्मल स्कूल, चेन्नई) में कक्षा 8 में पढ़ रही है। शेखिना ने 800 किलो बाजरे का इस्तेमाल करके 600 वर्ग फीट में पीएम मोदी का एक बड़ा चित्र बनाया। उसने 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अपना काम पूरा किया। 13 वर्षीय शेखिना ने सुबह 8.30 बजे काम शुरू किया और रात 8.30 बजे इसे पूरा किया।

प्रेस्ली को यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मान्यता दी गई है और इसे छात्र उपलब्धि श्रेणी के तहत पंजीकृत किया गया है। यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निदेशक आर शिवरामन ने प्रेस्ली शेकिना को विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र और पदक से सम्मानित किया। स्कूल प्रशासक, प्रधानाचार्य, माता-पिता और रिश्तेदारों ने भी छोटी बच्ची की उपलब्धि की सराहना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़