पीएम मित्र पार्क से गुजरात के कपड़ा-परिधान क्षेत्र में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा: मंत्री

textile
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

जरदोश ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के 10वें संस्करण तहत सूरत में कपड़ा और परिधान क्षेत्र पर आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रही थीं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में किया जाएगा।

केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात में आगामी मेगा परिधान और कपड़ा पार्क से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत कपड़ा क्षेत्र एवं परिधान पार्क (पीएम मित्र पार्क) दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में बन रहा है।

जरदोश ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के 10वें संस्करण तहत सूरत में कपड़ा और परिधान क्षेत्र पर आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रही थीं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर में किया जाएगा।

राज्य सरकार ने बयान में कहा कि संगोष्ठी के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उच्चतम गुणवत्ता बनाए रखने के साथ तकनीकी कपड़ा क्षेत्र को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘नवसारी में पीएम मित्र पार्क बनने से कपड़ा क्षेत्र में रोजगार सृजन नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है।

यह सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य के अनुरूप है।’’ केंद्र ने इस साल मार्च में सात स्थानों पर कपड़ा उद्योग के लिए पीएम मित्र पार्क स्थापित करने की घोषणा की थी, जिनमें नवसारी भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़