Delhi के Ghazipur में लोगों ने किया सड़क जाम, युवक की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ghazipur protest
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 10 2025 11:17AM

गाजीपुर गांव में हमारा एक हिंदू भाई है। उसे जिहादियों ने रात में गोली मार दी। वह गूजर समुदाय से था। यह घटना रात 2 बजे के आसपास हुई। समस्या यह थी कि ये लोग इलाके पर हावी थे, पैसे इकट्ठा कर रहे थे और अवैध कारोबार चला रहे थे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवाद देर रात गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने रोड पर प्रदर्शन किया है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर विरोध किया है। इस विरोध के कारण सड़क पर भारी जाम भी लगा जिससे आवाजाही में परेशानी भी हुई।

एएनआई से बात करते हुए प्रदर्शनकारियों में से एक वीरेंद्र सिंह ने कहा, "गाजीपुर गांव में हमारा एक हिंदू भाई है। उसे जिहादियों ने रात में गोली मार दी। वह गूजर समुदाय से था। यह घटना रात 2 बजे के आसपास हुई। समस्या यह थी कि ये लोग इलाके पर हावी थे, पैसे इकट्ठा कर रहे थे और अवैध कारोबार चला रहे थे। इस भाई ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि इस तरह के वर्चस्व की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस वजह से उसे दो बार गोली मारी गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका नाम रोहित था। वह गाजीपुर का रहने वाला था और उसके पिता इस दुनिया में नहीं हैं। वह अपने मामा के साथ रहता था। उसके तीन भाई थे और वह सबसे बड़ा था।"

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई टीमें इस पर काम कर रही हैं।"

एक अन्य प्रदर्शनकारी चौधरी करम सिंह रावत ने कहा, "यह दिल्ली पुलिस और प्रशासन की बात है। अगर वे चाहते तो अब तक हमारे बच्चे को मारने वाले को गिरफ्तार कर लेते। हम इसी वजह से परेशान हैं। रोहिंग्या मुसलमान पैसे लेकर यहाँ बसे हैं। अगर वे चाहते तो पुलिस उन्हें अब तक गिरफ्तार कर लेती। अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हिंसा और खून-खराबा होगा। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सड़क जाम रहेगी।" अभी तक हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़